बदायूं। श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में प्रांतीय शैक्षिक निरीक्षण के द्वितीय दिवस में रेलवे मार्ग एटा के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह जलेसर के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र पाल सिंह नैनीताल मार्ग बरेली के श्री बसंत लाल जी ने वंदना सत्र में भैया बहनों के संस्कार मय कार्यक्रम को शिशु सभा के रूप में अबलोकित किया। तत्पश्चात विद्यालय की शिशु भारती एवं छात्र संसद के पदाधिकारी एवं विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर उनको दायित्व से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की। साथ ही पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने दायित्व का बोध कराया उसके उपरांत विद्यालय का शैक्षिक क्रियाकलाप एवं अध्यापन कार्य अवलोकन किया गया।सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर बाग बरेली के कार्यालय प्रमुख श्री राम नाथ जी के द्वारा विद्यालय के आय व्यय लेखा शिशु लेखा एवं विभिन्न प्रकार के कार्यालय संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। विद्यालय द्वारा विद्यालय में आयोजित आदर्श कक्षा चुनाव का निरीक्षक महोदय द्वारा चयन किया गया। विद्यालय के सभी क्रियाकलाप वंदना भोजन एवं वंदे मातरम समय तक पूर्ण तल्लीनता के साथ आंतरिक निरीक्षण कर आख्या प्रांत कार्यालय को प्रेषित की गई निरीक्षक महोदय द्वारा आचार्यों को उनकी अच्छाइयां एवं न्यूनतम के संदर्भ में चर्चा कर विद्यालय के उन्नति के मार्ग पर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही भैया बहनों को बोध कथाओं के माध्यम से आपस में प्रेम सौहार्द समन्वय स्वच्छता एवं जल ही जीवन है इसका बोध कराया गया। इस अवसर पर ब्रज प्रांत मीडिया प्रभारी श्री राजकुमार सेंगर शिशु भारती प्रमुख श्री राजेश कुमार शर्मा एवं श्री कमलेश जी सहित रजनीश मिश्रा अनुज कुमार सागर गुप्ता राजीव कुमार नरेश पाल कार्यालय प्रमुख दिनेश कुमार सहित संपूर्ण विद्यालय के आचार्य उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने सभी आए हुए निरीक्षकों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।