बदायूं। विकासखंड दहगवं के ग्राम मालपुर ततैरा में प्रेम सिंह यादव की चार गाय लंम्पी वायरस की चपेट में आ गई जिसकी सूचना मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दहगवं 26/10/2022 को दी और डॉक्टर के के जी ने गायों को लेकर कोई सुनवाई नहीं की ना ही तो कोई टीम देखने के लिए भेजी। वायरस के चलते एक गाय की मौत हो गई जिसकी शिकायत 27/10/2022 जनसुनवाई पोर्टल पर भी की गई अभी तक कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं की गई। लंम्पी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है फिर भी अधिकारी इस बात को लेकर मोन हैं। आखिर लम्बी वायरस से गायों की मौत हो रही है इसका जिम्मेदार कौन है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini