बदायूं। भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर उज्जैन महाकाल के नवनिर्मित लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर जनपद बदायूं के 30 स्थानों पर एलईडी/ प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भाजपाइयों ने देखा।जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बिरुआबाड़ी मंदिर व गौरी शंकर मंदिर में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने भोलेनाथ मंदिर वजीरगंज में विधायक हरीश शाक्य ने बिल्सी में अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव ने शिव मंदिर सहसवान में प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने शिव मंदिर सहसपुर में पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने आसफपुर में पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने मुजरिया में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने बांस बरौलिया में पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार ने शिव मंदिर इस्लामनगर में पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने रामलीला मैदान अलापुर में चेयरमैन दीपमाला गोयल ने बिरुआबाड़ी मंदिर अमित पाठक ने हतसा में दुर्गेश वार्ष्णेय ने मुड़िया में हरिओम पाराशरी ने नवाबपुरा में पंकज सिंह ने पेपल में अनुज माहेश्वरी ने रियोनाई में सुभाष गुप्ता ने शिव मंदिर दहगवां में शिशुपाल शाक्य ने अब्दुल्लागंज में मनोज कृष्ण गुप्ता ने बिनावर में अनेकपाल पटेल ने कुँवरगॉव में यादवेन्द्र शाक्य ने जगत में राममूर्ति लाल ने ककोड़ा में केसी शाक्य ने सखानूँ में वीरेन्द्र राजपूत ने गंगोरा में शैलेश पाठक ने देवचरी मंदिर में अतेंद्र विक्रम सिंह ने समरेर में चेयरमैन धीरेंद्र पाल सिंह व दिनेश कुमार सिंह ने उसावां में आयोजित कार्यक्रम का आम जनमानस के साथ सजीव प्रसारण देखा।गौरी शंकर मन्दिर में सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत जितेंद्र साहू राहुल रावत आशीष शाक्य तेजपाल सागर सुरजीव गुप्ता मोनिका गंगवार सीमा राठौर अनुभव उपाध्याय दुष्यंत सिंह आशीष कश्यप जितेन्द्र सोनकर समेत तमाम उपस्थित रहे।