बदायूं। जिले में ककराला रोड पर एक महिला ने जीएनम की डिग्री हासिल की है जिसने मिथलेश नर्सिग के नाम से क्लीनिक खोल रखा है जहां टाईफाइड, मलेरिया से लेकर नार्मल डिलीवरी, गर्भवती महिलाओं की जांच बड़े स्तर पर की जा रही है। क्लीनिक का न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही स्वास्थ संबंधित मानक पूरे किए जा रहें हैं सूत्रों की मानें तो जीएनएम ने कई जगह शाखाएं भी खोल रखी है। मिथलेश नर्सिग क्लीनिक में जीएनएम अपने पति के साथ बैठती है जो मैनेजर का पद संभाल रहे हैं जीएनएम ने लोगों को भ्रमित करने के लिए बैनर में चार अन्य डाक्टरों के नाम लिखवा रखें है जिसमें एक महिला डाक्टर नेहा शर्मा बीएएमएस है जिनका पटियली में क्लीनिक चल रहा है । जो कभी यहां आती ही नहीं है। जहां जनता को स्वास्थ के नाम पर जमकर लूटा जा रहा है। क्लीनिक ऐसी जगह खोला गया है जिसमें अधिकारियों को पता ही नहीं चलेगा बेसमेंट में आगे साइड बिजली इलेक्ट्रिकल की दुकान है और पीछे साइड क्लीनिक चल रहा है। क्लीनिक के बाहर कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini