बदायूं। इस मौके पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने सैकड़ो युवाओं के साथ अटेना गंगा घाट पर सफाई अभियान में अपना साथ दिया और ग्रामीण आंचल की टीम के साथ गंगा घाट पर सफाई की और कहा की गंगा घाट पर सबसे ज्यादा अगर गंदगी दिखती है वो है पन्नी पॉलिथीन की है गंगा भक्तो से आवाहन की पॉलिथीन गंगा घाट पर ना फेंके कुंटलो जो कूड़ा हमारे द्वारा गंगा घाट से साफ किया उनस में सबसे बड़ी मात्रा पॉलिथीन पन्नी की थी गंगा घाट पर पॉलिथीन बर्जित होनी चाहिए ।इसी क्रम में युवा मंच संगठन के साथी शिवा बघेल सोमेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से पूरी टीम के साथ सभी गंगा घाट पर प्रसाद इत्यादि सामग्री विक्रेताओं दुकानदारों को समझाते हुए कहा की हर दुकान स्वामी पन्नी पॉलिथीन में सामान देना बंद करे और कूड़ेदान का प्रयोग करें गंगा घाट पर गंदगी ना फैले इसके खुद व गंगा भक्तो जागरूक करें ।इस मौके पर युवा मंच संगठन के उसहैत नगरध्यक्ष आकाश सैनी के साथ विशाल शर्मा प्रवीन यादव ने कहा की अगर अटेना गंगा घाट पर दुकानदारों ने पॉलिथीन पन्नी का प्रयोग बंद नही किया और कूड़े के डिब्बे कूड़ेदानों का प्रयोग नहीं किया तो प्रशासन को इसकी शिकायत की जावेगी जिससे ऐसे लोगो पर कार्यवाही होगी जो गंगा घाट पर पन्नी पॉलिथीन में सामन रख कर बेचते है और कूड़ेदान का प्रयोग ना करके गंदी गंगा घाट पर और गंगा जी फेंकते है ये संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा ।युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की पदाधिकारी विशाल जोशी के नेतृत्व में अटेना गंगा घाट पर जल्द श्रद्धालुओं को प्रमुख सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी स्वच्छता हेतु बोर्ड लगाए जाएंगे कूड़ेदान दुकानदारों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे और कागज व कपड़े की थैलियां वितरित की जावेगी ।अटेना गंगा घाट जनचेतना सफाई अभियान में युवा मंच संगठन के पंकज राठौर शिवा बघेल सन्नी जोशी सुनील यादव सोमेंद्र यादव अवनेश यादव गोविन्द ठाकुर विशाल जोशी अमरदीप बघेलहरकेस यदावपिंक यादव सूलेंद्र यादव अमन कुमार आकाश सैनी प्रवीन यादव रमन पटेल विशाल शर्मा सैकड़ो युवा साथ रहे।
भवदीयध्रुव देव गुप्ता मनुराष्ट्रीय अध्यक्षयुवा मंच संगठन