बदायूं। जनपद में कुल 52941 निराश्रित (विधवा) महिला पेंशनर हैं, जिसमें 30635 का आधार प्रमाणिकरण किया जा चुका है। शेष 22306 लाभार्थियों का आधार प्रमाणिकरण अभी भी शेष है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने छूटे हुए समस्त लाभार्थियों से अपील की है कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणिकरण नहीं हुआ है, उन लाभार्थियों की पेंशन नहीं भेजी जायेगी। उक्त के क्रम में अभी भी शेष 22306 लाभार्थी जिन्होंने आधार प्रमाणिकरण नहीं कराया है। उन सभी शेष लाभार्थियों की सूची पंचायत सहायक को उपलब्ध करा दी गयी है। शेष सभी लाभार्थी आधार प्रमाणिकरण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा जुलाई एवं सितम्बर की आगामी त्रैमासिक किश्त लाभार्थी के खाते में नहीं जायेगी। तत्काल अपने निकटतम जन सेवा केन्द/निकटतम पंचायत भवन/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के कमरा नम्बर 129, विकास भवन में आकर आधार कार्ड, बैंक के खाते की पासबुक, मोबाइल नम्बर ले जाकर आधार प्रमाणिकरण करायें। अगर आपको पेंशन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो मोबाइल नम्बर-7518024013 पर सम्पर्क करें।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini