कुंवर गांव। आए दिन साप्ताहिक बाजार में लूट छिनैती की घटनाएं सामने आती रहती हैं । लेकिन आज अज्ञात चोरों ने एक गरीब को ही अपना निशाना बना दिया ।घटना कुंवर गांव कस्बे के साप्ताहिक बाजार में शनिवार लगभग चार बजे की है जहां यूसुफ नगर निवासी ईवले हसन पुत्र महमूद अपनी बकरी बेचकर निकल रहे थे जहां उन्होंने अपनी बकरी तीन हजार रुपए में बेची थी और दो हजार रुपए उनकी जेब में थे जिसके बाद अज्ञात चोर ने उन्हें मीना बाजार की तरफ ले गए और गरीब युवक से पांच हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए ।जबकि युवक ने बताया कि पुलिस बाजार में गस्त कर रही थी पीड़ित शाम होने के बाद घर चला आया घटना की तहरीर अभी थाने में नहीं दी है ।इस संबंध में थाना प्रभारी सीपी शुक्ला का कहना कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है और न ही कोई तहरीर आई है सुबह जांच करवाते हैं।

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini