बदायूं सहसवान। लड्डन मियां के पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप गाड़ी दिल्ली मेरठ हाईवे पर सहसवान से गुन्नौर की ओर जा रही थी जो कि ल लड्डन मियां के पेट्रोल पंप के पास धू धू कर जलने लगी। इसमें कई लोग बैठे थे गनीमत रही ड्राइवर ने जल्दी से गाड़ी साइड में लगाई और खिड़की खोल कर सब लोग बाहर भाग खड़े हुए। गाड़ी सीएनजी की है। आग लगते ही एक सिलेंडर फट गया। ड्राइवर प्रदीप ने बताया कि मुझे ऐसा लगा कि कुछ जलने की बदबू आ रही है। मैंने गाड़ी साइड लगाई, जल्दी से नीचे उतरा देखा कि गेर बक्से के पास आग जल रही थी। उसने जल्दी से बाकी बैठे लोगों को उतारा और सब लोग दूर भाग खड़े हुए तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। बहुत जल्दी फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई और उसने आग पर काबू पाया इस तरह एक बड़ी घटना होने और जान की क्षति होने से बच गई। ड्राइवर प्रदीप ने बताया मैं चोई नगले का रहने वाला हूं और गाड़ी लेकर घर जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। मौके पर हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई। तुरंत ही सहसवान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand