बदायूं। सहसवान स्टेट बैंक मेन ब्रांच का लगातार तीन बार बोला सायरन तत्काल प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने लिया संज्ञान मौके पर भेजी पुलिस फोर्स जब मामला सामने आया तो पता लगा कि सायरन किसी तकनीकी खराबी होने के कारण बजना शुरू हो गया जब कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि किसी गलत बाजाह तकनीकी खराबी के चलते से सायरन लगातार तीन बार बाज गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने तत्काल पुलिस फोर्स भेज कर मौका मुआयना कराया जब कोतवाली पुलिस स्टेट बैंक के अंदर पहुंची तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से लगातार सायरन बजने की बजे पता चली जब लोगों ने राहत की सांस ली।