बदायूं। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अवैध शराब बंदी को लेकर चलाए गए अभियान में बदायूं स्तिथि मीरा सराय की महिलाओं दुकानदारों युवाओं और वृद्धजनो को अवैध शराब की रोकथाम के लिए समझा कर जागरूक किया गया और मीरासराय में अवैध शराब निषेध पोस्ट लगा जनसंदेश दिया गया। लोगो को बताया गया अवैध शराब जानलेवा है। इससे इसका सेवन करने वाले की मृत्यु हो सकती है। युवा मंच संगठन के द्वारा युवाओं को टीम ने मीरा सराय में स्लोगन दिया कीछोड़ो अवैध शराब का सेवन करने वालो होश में आओ। जीवन का आनंद उठाओ, पिटती पत्नी बिकते जेवर। यही है अवैध शराब पीकर तेरे तेवर। अवैध शराब से ना दुनिया चलती। रुपया जाता काया गलती। अवैध शराब बेचकर लाभ कमाया। खुद का जीवन व्यर्थ गवाया ।हाथ से हांथ मिलाए ।अब अवैध शराब पर रोक लगाएं। हर नागरिक की है जिम्मेदार। अवैध शराब की बिक्री पर हो पहरेदारी। इस मौके पर युवा मंच संगठन के राजा वर्मा, मनोज कुमार, सोबरन सिंह, सतीश यादव, पवन यादव एव सुमित जागरूकता मुहिम को बल दिया ।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini