अधिकारियों

बदायूं। उत्तर प्रदेश कुलदीप शर्मा निवासी डीएम रोड बदायूं की शिकायत पर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने संज्ञान लेते हुए बीएसए बदायूं को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे जिसके अनुपालन में बी ई ओ दहगावां ने स्थलीय जांच की जिसमें चंद्रपाल प्रबंधक द्वारा अवैध रूप से पब्लिक स्कूल दूध की डेयरी शेखुपुर दहगवां में संचालित मिला जिसकी जांच अधिकारी ने कर बीएसए बदायूं को भेज दी लेकिन प्रबंधक द्वारा स्कूल का संचालन यथावत तरीके से चलाता रहा जिसकी ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग कर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी एवं शासन स्तर पर शिकायत कर दी जिसकी जांच पड़ताल में स्कूल प्रबंध समिति को नोटिस देकर अवैध रूप से संचालित स्कूल को बंद कराने के निर्देश बी ई ओ दहगवां हर्षित कुमार ने मान्यता संबंधी कागजात खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकास क्षेत्र दहगवां में दिखाने के निर्देश दिए हैं। और कागजात ना दिखाने पर निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत फर्जी अपंजीकृत मानते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रबंधक अपनी हठधर्मिता के चलते नोटिस मिलने के बाद भी अवैध स्कूल को खोलकर शिक्षा अधिकारियों को चुनौती देते दिखाई देते नजर आ रहा है।जबकि शासन स्तर से शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश निशातगंज लखनऊ के पत्रांक शिक्षा निदेशक (बेसिक) 603/793 2022-23 का भी हवाला दिया है।