यह गाड़ी ग्राम प्रधान नदायल की बताई जा रही है।

सहसवान। नहीं जी नहीं यह किसी मंत्री य उत्तर प्रदेश शासन य वरिष्ठ अधिकारी की गाड़ी नहीं है यह गाड़ी तहसील सहसवान के ब्लॉक दहगवां के ग्राम नदायल के ग्राम प्रधान की बताई जा रही है जिस पर नेम प्लेट पर लाल रंग से लिखा है ग्राम प्रधान नदायल सहसवान बदायूं जिसका नंबर यूपी 24 ए एन 2561 नीली रंग की गाड़ी हैं। मानो सहसवान में इस तरह दौड़ती नजर आती है जैसे मानो किसी विभाग के मंत्री य शासन स्तर के अधिकारी की गाड़ी हो नहीं साहब नहीं कई बार इस गाड़ी को इतनी तीव्र गति से चलते हुए देखा है अगर कोई इनसे सवाल कर लेता है कि आपने इतना बड़ा बोर्ड क्यों लगाया है तो वह उस पर सवार हो जाते है जबकि शासन स्तर से निजी एवं प्राइवेट गाड़ियों से नेम प्लेट पर किसी भी पद एवं नाम आदि का बोर्ड लगाने का प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसकी याचिका न्यायालय में विचाराधीन है जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने समस्त निजी गाड़ियों एवं अधिकारियों की गाड़ियों के नेम प्लेट पर लिखे पद को हटाने के भी निर्देश दिए थे।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता