बदायूं। कस्बा बगरैंन में साईं बाबा क्लीनिक एक लंबे समय से चल रहा है। जहां डिलीवरी, गर्भपात जैसे काम खूब हो रहे हैं। जिसके चलते साईं बाबा क्लीनिक की लगातार शिकायत मिलने के वाबजूद भी सीएमओ नहीं कर रहे कार्रवाई, चुप क्यों हैं।
सवाल यह भी उठता है कि साईं बाबा क्लीनिक की मालिक कई दिनों से सीएमओ कार्यालय चक्कर काटती नजर आ रही हैं साफ जाहिर होता है। ऑफिस से सेटिंग होनें के बाद अब वह बेधड़क होकर अपना धड़ल्ले से क्लीनिक चला रही है।
रिपोर्टर – भगवान दास