सहसवान। क्षेत्र की जनता की जुबान पर क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह, व थाना प्रभारी संजीव शुक्ला, की नगर से लेकर ग्रामीणों तक में जमकर प्रशंसा होती दिखाई देती है! दोनों अधिकारी ईमानदारी छवि की पहचान रखने वाले गरीबों के मसीहा बनकर उभर पड़े हैं! वही ईमानदारी की मिसाल रखने वाले थाना प्रभारी स्वयं पीड़ित की बात को सुनते हैं! और उसका समय से निस्तारण कराते हैं! वही जब से थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने कोतवाली सहसवान का चार्ज संभाला है! जब से गुंडे, भू माफिया, दलालों, के होश ठिकाने लगा दिए है! जब से थाना प्रभारी ने कोतवाली का चार्ज संभाला है! जब से दलालों की दलाली को पूरी तरह बंद कर दिया जिससे दलालों के अंदर एक हड़कंप मचा हुआ है! कुछ दलाल आस लगाकर इस तरह बैठे हैं! कब थाना प्रभारी यहां से जाएं हमें रोटियां सेकने को मिले वही आपको बताते चलें एक गरीब व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया जिसकी खबर थाना प्रभारी के लिए दी गई जिन्होंने 5 घंटे के अंदर चोरी के मोबाइल को बरामद करने का काम किया गया जिसको लेकर नगर में थाना प्रभारी की जमकर प्रशंसा की गई वहीं क्षेत्र के अंदर क्षेत्रधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा लगातार रूट मार्च, दो पहिया वाहन चेकिंग, अभियान चलाया जा रहा है! वही त्योहारों को भी शांतिपूर्वक निपटाने में पुलिस का बढ़-चढ़कर योगदान रहा जिसकी नगर में जमकर प्रशंसा की गई वही कड़े निर्देशों के साथ थाना प्रभारी ने कहा भू माफिया गुंडागर्दी करने वालों की खैर नहीं होगी!

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद