बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे युवा महोत्सव के दूसरे दिन त्वरित भाषण,  गीत गायन, कार्ड मेकिंग एवं प्रेरक प्रधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में आयोजित त्वरित भाषण प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अर्जुन सिंह को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान संयुक्त रुप से एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा नीरज यादव एवं बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सुंदरम को प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र की इशराक अहमद रहे। निर्णायक की भूमिका में डॉ अनिल कुमार, डॉ गौरव कुमार एवं डॉ सतीश यादव ने निभाई। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान बीएससी प्रथम वर्ष के सत्यम दीक्षित को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर स्नेहा पांडेय एवं सुंदरम रही।तीसरा स्थान संयुक्त रुप से उर्वशी और रोहित कुमार को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजीव राठौर एवं डॉ मिथिलेश ने निभाई।
राष्ट्रभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसकी संयोजक डॉ ज्योति विश्नोई थी।इस प्रतियोगिता में पहला स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी को मिला। दूसरे स्थान पर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रशांत भारद्वाज रहे तथा तीसरा स्थान संयुक्त रूप से बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियांशी एवं बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रश्मि को प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में डॉ बरखा, डॉ शशि प्रभा एवं संजय कुमार रहे।
प्रेरक परिधान प्रतियोगिता डॉ दिलीप कुमार वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी सुंदरम एवं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी पायल को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर कुमारी संजना चौहान रही और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से शिखा भारद्वाज एवं प्रिया को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ सरिता यादव,नीरज कुमार एवं राजधारी यादव ने निभाई। युवा महोत्सव की आयोजक डॉ डाली एवं डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर शिवांगी कश्यप, रिया, अंजू, गोविंद सिंह,वर्षा, राजकुमार, वंशिका, दीक्षा यादव, प्रतिज्ञा पाल, दिव्या यादव, गोविन्द शर्मा, अंशुल, पिंकी गुप्ता, अंजली श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, लवी कुमारी, रश्मि, गीतांजलि सिंह, कपिल वर्मा, संजीत कुमार, आशीष कुमार, शिखर कठेरिया, प्रमोद कुमार साहू, खुशी रानी, कृतिका सैनी, अंकित कुमार मौर्य, दीक्षा सक्सेना आदि ने सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्टर – भगवान दास