बदायूं। ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊं पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रक्षिशण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ कराया।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं, क्षमताओं को पहचानें और उन्हें समाज के लिए उपयोगी बनाएं। मास्टर ट्रेनर एआरपी भानु प्रताप तिवारी, अरुण कुमार और आशीष सिंह यादव द्वारा दिव्यांग बच्चों को बाधा मुक्त वातावरण, शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने और शासन से दी जाने वाली योजनाओं जानकरी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गई I

रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा