बदायूं। बताते चलें आज सहसवान 113 विधानसभा क्षेत्र सहसवान के संभावित प्रत्याशी नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां ने इस्लामनगर के दर्जनों गांव में घूम कर डोर टू डोर वोट मांगे उन्होंने सराय बसौलिया, किशनपुर, सरूरपुर, धरहरा ,रघुनाथपुर ,पीपली, स्वदेश पुर, के साथ दर्जनभर ग्रामों का दौरा किया और घर घर जाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगे और कहा आप लोग माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें और 2022 में सत्ता की चाबी उनके हाथो में सौपे जिससे प्रदेश तरक्की की राह पर चल पड़े वैसे प्रदेशभर की जनता का अखिलेश यादव जी की विजय रथ यात्रा में उमड़ता जनसैलाब बता रहा है ।

2022 में माननीय अखिलेश यादव 300 प्लस सीटों के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने जा रहे हैं उन्होंने कहा प्रदेश में इस समय भाजपा सरकार है आपने देखा होगा लखीमपुर मैं केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर कैसे गाड़ियां चढ़ाकर उन्हें मौत के घाटफ उतारा था जिसे एसआईटी भी जांच में दोषी ठहरा चुकी है लेकिन आज भी उस कातिल का बाप इस भाजपा सरकार में मंत्री पद पर बैठा हुआ है किसानों के हक की बात करने वाले ये भाजपा के माननीय मुख्यमंत्री जी और हमारे प्रधानमंत्री जी किसी ने भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं की क्या दर्शाता है इन्हें किसानों के मरने का कोई ग़म नहीं है आपको मालूम है किसान आंदोलन में भी 800 से ज्यादा किसानों की मौत हुई थी लेकिन कभी भी हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन मरने वाले किसान भाइयों के लिए एक शब्द की भी संवेदना व्यक्त नहीं की क्या इसी को किसानों से प्यार कहते हैं यह तो आने वाला यह चुनाव इस भाजपा सरकार को सबक सिखा देगा किसान अपने 1,1, शहीद किसान का बदला अपने वोट से लेगा। इस मौके पर उनके साथ विपिन, मदनलाल, सतीश ,विनोद, पुष्पेंद्र यादव ,उदयवीर ,हरपाल सिंह, छोटे, यशपाल पूर्व प्रधान बाला किशनपुर ,रामकुमार ,चरण सिंह, उज्जवल तोमर ,विक्रम सिंह फौजी, गिरीश कुमार उर्फ बल्लू, नरेंद्र सिंह, जसवीर प्रधान हप्पू चौधरी राम खिलाड़ी ,सलीम ,अनस, हुकुम सिंह मोर्या, चंद्रपाल के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद