बदायूं। अवगत कराना है कि नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता लगातार बदायूं विधानसभा में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और प्रतिदिन सड़कों के बरातघर,पंचायतघर एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्य कर रहे हैं पूरे 5 साल उन्होंने बदायूं विधानसभा में जो विकास कार्य किए हैं वह किसी से छिपे नहीं है जो वर्षों में ना हो पाया वह 5 वर्ष में करके दिखाया।


नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने बदायूं नगर में डूडा के माध्यम से बनने वाली 2.90 करोड रुपए की सड़को का शिलान्यास किया इसके साथ साथ बदायूँ लालपुल बहेड़ी मोड़ पर नवनिर्मित श्मशान भूमि का हवन पूजन के साथ लोकार्पण किया,इसके साथ साथ वाटरवर्क्स रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पार्क एव गद्दी चौक पर बाबा साहव अम्बेडकर जी के पार्क का लोकार्पण भी किया।


इस अवसर पर नगर वासियों को संबोधित करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता ने कहा आप लोगों ने 5 साल पहले 2017 में मुझे विधायक बनाकर जो जिम्मेदारी दी मैंने पूरी 5 साल ईमानदारी और निष्ठा से बदायूं के विकास के लिए काम किया है और मुझे खुशी है पूर्व में जो भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने जो काम वर्षों में नहीं किया वह मैंने 5 साल के कार्यकाल में पूरा करके दिखा दिया क्योंकि मैं कहता हूं कि बदायूं विधानसभा मेरी मां है और मैंने इस विधानसभा को मां मानकर काम किया है तो मैंने उसी प्रकार से सेवा की है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आगे भी आप लोगों की इसी तरीके से सेवा करता रहूंगा जब से प्रदेश में आप लोगों ने सरकार बनाई है और मुझे विधायक बनाया है तब से लगातार विकास के लिए प्रयास कर रहा हूं और आप सब के आशीर्वाद से मैं प्रदेश सरकार में मंत्री भी हूं इसलिए मेरी और जिम्मेदारी बनती है कि मैं ज्यादा से ज्यादा विकास करऊँ बंधुओं 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।

हम लोगों को पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत के साथ संगठन को मजबूत करना है प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिले इसके लिए पुनः जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है आप लोगों की मेहनत के कारण देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार चल रही है और यह डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर जो करके दिखाया है वह वास्तव में अपने आप में अकल्पनीय है आज प्रदेश के अंदर अमन चैन का शासन है व्यापारी किसान युवा मजदूर समाज में रहने वाला प्रत्येक वर्ग अमन चैन से अपना जीवन जी रहा है हम सब को पुनः 2022 में उत्तर प्रदेश की सरकार बनानी है और बदायूं जनपद की सभी सीटों पर कमल खिलाना है।