कादरचौक। बिकास खंड क्षेत्र के ग्राम कौवानगला मजरा गढ़िया गंगवार क्षेत्र के आसपास फसल को नष्ट कर रही गाय को किसानों ने परेशान होकर पहले गौशाला में बंद करना चाहा लेकिन वहां पर बंद करने से मना किया फिर किसानों ने सभी गांव को खट्टा करके वहां पर स्थित श्मशान भूमि में किया बंद गाय लगभग 4 दिन से बंद है गायों की संख्या लगभग डेढ़ सौ है गाय भूखी प्यासी भी है किसानों ने जैसे उनकी खान पान की व्यवस्था की लेकिन गायों की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है प्रधान जी के कहने के अनुसार यह प्रधान जी का काम नहीं है की गाय कहां बंद की जाए उन्होंने साफ कह दिया अधिकारी आकर गायों को बंद करें हमारा गौशाला है हम इस गायों को बंद नहीं करेंगे कृपाल सत्येंद्र कालीचरण मदनलाल छत्रपाल सुनील श्यामलाल भोजराज देवेंद्र महिपाल दुर्गेश राजेश्वर हेमराज राजाराम शिव सिंह विनय कुमार आसपास क्षेत्र के सभी ग्रामीण