बदायूं। 115 बदायूँ विधानसभा क्षेत्र में लगातार पूर्वमंत्री आबिद रज़ा द्वारा ” आबिद रज़ा चले – गांव की चौपाल” नामक कार्यक्रम गांव गांव में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज 17 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा द्वारा ग्राम बहोरपुरा ,मुहम्मदी ,सराय ,पुठि,सराय, ढकिया, गौटिया, ,बरखेड़ा , बिनावर नई बस्ती आदि गांवों में चौपाल लगाकर जनसभा को सम्बोधित किया। ग्रामवासियो ने जगह जगह आबिद रज़ा का भव्य स्वागत किया। ग्रामवासियो ने कहा बदायूँ में आबिद रज़ा जैसे मज़बूत नेता की ही ज़रूरत है।हमारा मजबूती से पक्ष रखने वाला नेता ही चाहिए जो सारी खूबियां बदायूं विधानसभा में सिर्फ आबिद रजा में मिलती हैं। इसलिए हम 2022 के चुनाव में आबिद रजा के साथ हैं।
पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा विधायक गांव में विकास के नाम पर जीरो है । मौजूदा विधायक ने नगर विकास मन्त्री होने के बाबजूद अपने स्तर से गांव व शहर का कोई विकास नहीं कराया । इस समय मे सरकारी दफ्तरों में आपकी कोई सुनवाई नहीं होती पैसे दिए बिना थानों में और सरकारी दफ्तरों में आपका कोई काम नहीं होता ।आबिद रजा ने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा हिंदू समाज के गाँवो में गुटबाजी कराई गई ।जब हम विधायक थे तब हमने किसी भी गांव में चाहे वह हिंदू गांव हो या मुस्लिम गांव हो कभी पार्टी बंदी नहीं कराई ।गुटबाजी को कभी बढ़ावा नहीं दिया।