बदायूं । राशन कोटा डीलर का कहना है कि राशन वितरण को लेकर ई- पास मशीन में सर्वर नहीं चल रहा है जिसके चलते कोटेदार एवं कार्ड धारको को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि राशन वितरण होने की अंतिम तिथि 20/12/2021 लगाई गई है। जिसके चलते क्षेत्र के गांव नरखेड़ा- मीना देबी, सिकरोड़ी- सोमेश, पुठी सराय- पूजा देवी, गुरपुरी विनायक- सुनील कुमार, व्यौर- रामसिहं, ढकिया- जितेन्द्र, रसूलपुर- अजय पाल सिंह, धौरपुरा- नजर पाल सिंह, बिनावर- नीलम गुप्ता आदि राशन कोटेदार परेशान हैं। इस दौरान कोटेदारों ने बताया है कि ई-पास तकनीकी सहायक किसी भी कोटेदार का फोन नहीं उठाते हैं। जिसकी शिकायत कोटेदारों व राशन कार्ड धारकों ने राशन पूर्ति निरीक्षक से की है।
शिकायतकर्ता- नन्ही देवी कोटेदार, सुनीता ग्राम प्रधान, मनोज, अमित, कल्लू, धनपाल, रामविलास, नीरज, गजराज, रघुवीर, प्रमोद, मेहरबान आदि ने राशन पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता से शिकायत की है।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता