बदायूं जनपद के ब्लॉक उझानी में अध्यापक के पद पर भी तैनात हैं पृथ्वी सिंह चौहान की बहन

सहसवान। विग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान जो इस दुनिया में नहीं रहे!
वह अपने परिवार में चार बहनों में सबसे छोटे भाई थे इनकी चौथे नंबर की बहन नीता राणा बदायूं जनपद के ब्लॉक उझानी में प्राथमिक विद्यालय बिहार हरचंद गांव में अध्यापिका है! इनके पति जितेंद्र सिंह राणा ए पीएम पीजी कॉलेज उझानी में प्रोफ़ेसर है! सबसे बड़ी बहन शकुंतला तोमर हाउसवाइफ उनके पति रिलायंस मेट्रो मुंबई में चीफ है!
दूसरे नंबर की बहन मीना सिंह अपने पति विवेक कुमार के साथ शाहगंज आगरा में रहती हैं! तीसरी बहन गीता पुंडीर है! उनके पति सुनील कुमार पुंडीर जिम चलाते हैं! जो सुंदर पुरी गाजियाबाद में रहते हैं! स्वर्गीय विग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान मूल रूप से सदन नगर दयालबाग आगरा के रहने वाले हैं!
इनके पिता का पुश्तैनी काम बीटा ब्रेड आदि का काम है!
जब कल हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना बदायूं जनपद में शिक्षिका बहन नीता राणा एवं उनके पति जितेंद्र सिंह राणा को मिली तो परिवार सदमे में हो गया बदायूं जनपद में जिन जिन को सूचना मिलती गई वह विग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी इसी दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हेलीकॉप्टर में 14 लोग मौजूद थे!
जिनमें से एक विग कमांडर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं!
जिन की सलामती की दुआ आज पूरा देश कर रहा है।

यह जानकारी डॉ राणा के घनिष्ठ मित्र एवम A.P.M.Degree college ke वाणिज्य विभाग के पूर्व सहायक प्राध्यापक डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने दी।