Chitrakoot: The luggage of the passengers sitting in the bus was filled with the luggage, the luggage was kept in front of the bus conductor.

बरगढ़ चित्रकूट नगदी जेवरात से भरा बैग बस से गायब कंडक्टर एवं जालिका की भूमिका संदिग्ध संतोष कुमार शुक्ला निवासी रायपुरा जो प्रयागराज ओवर ब्रिज के पास प्राइवेट बस यूपी 70 एप्टी 5539 से अपने गांव बरगढ़ के लिए बस में बैठे गृहस्थी के सामान कपड़े नगदी एवं जेवरात 3 बैगों मैं रखे थे बस में बैठते समय कंडक्टर ने बैगों को बस की डिग्गी में रखा एक बैग जिसमें जेवरात एवं नग़दी थे यात्री अपने पास लेकर बैठना चाहा तो कंडक्टर ने कहा सवारी बैठाने में दिक्कत होती है तीनों बैग डिग्गी में रख दें हमारी गारंटी है आपका सामान सुरक्षित रहेगा उसके कहने के अनुसार व्यक्ति ने अपने तीनों बैग डिग्गी में रखवा कर बस में बैठ गए बरगढ़ मोड उतरने पर बैग उतारा गया तो दो ही बैग दिए गए तब यात्रीयो ने अपने तीसरे बैग की मांग किया बस कंडक्टर हिला हवाले करने लगा और लड़ाई झगड़े में आमदा हो गया तब यात्रीयो ने डायल 112 नंबर को बुलाया और थाना बरगढ़ को सूचित किया थाने बरगढ़ में शिकायती पत्र देकर अपने सामान को वापस दिलाने की मांग की थानाध्यक्ष बर्गर ने बस कंडक्टर को पकड़ा और कार्रवाई करने के लिए गया आश्वासन दीया व्यक्ति का सामान वापस नहीं कराया गया और कंडक्टर को छोड़ दिया गया जिससे यात्रियों को न्याय मिलने की उम्मीद साफ तौर पर खत्म है अब देखना यह है कि कब तक पीड़ित को न्याय मिलता है

ओम प्रकाश
चित्रकूट 6306860370

By Monika