सहसवान। पार्टी में रहकर कुछ लोग भेदभाव जैसी भावनाओं को रखते हैं ! इन सारी चीजों को त्याग देकर हमें एकजुट होकर भाजपा सरकार के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है और फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराना है! वही पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने कहा पूर्व में जो पार्टी ने मुझे दायित्व दिया उसको मैंने पूरी लगन और जिम्मेदारी मेहनत के साथ निभाने का काम किया आज पार्टी के पद पर भी ना रहते हुए जनता की सेवा करते नजर आते हैं! वही पार्टी की नीतियों को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है! सहसवान में कहे जाने वाले गरीबों के मसीहा अनुज महेश्वरी ने गरीब व लाचार लोगों के हक की लड़ाई लड़ी है! और उनको न्याय दिलाने का काम किया है! वही पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने कहा जनता का शोषण करने वाले लोग सुधर जाएं आए दिन मेरे पास शिकायतें देखने को मिलती है! जो लोग जनता का शोषण करने पर तुले हुए हैं! वह अपनी मानसिकता को पूरी तरह बदल लें अपनी जमीनी पकड़ रखने वाले अनुज महेश्वरी जनता के एक चाहतें नेता है! क्योंकि आज के वक्त में जनता की कोई सुनने वाला नहीं है! आखिरकार थक हार कर अपनी आपबीती सुनाने के लिए जनता अनुज माहेश्वरी के आवास पर जाकर सुनाती है! जिसका निस्तारण देर न करते हुए अनुज माहेश्वरी कराने का काम करते हैं! चाहे वो किसी भी स्तर का कार्य हो।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता