The darshan of the spiritual guru Baba Shri Pankaj Maharaj ji, the president of Jai Gurudev Sanstha, was crowded with devotees.

बरेली जनपद में फतेहगंज फैक्टी ग्राउंड में एक दिवसीय सत्संग में आशीष वचन देने आये जय गुरूदेव संस्था के अध्यक्ष आध्यात्मिक गुरू बाबा श्री पंकज महाराज जी कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर अपने एक निजी दौरे पर लाव लश्कर के साथ पहुँचे !
अचानक यूं ही मीरगंज में एक निजी कार्यक्रम में पहुँचते ही सड़क किनारे हजारों श्रद्धालुओं के बीच से बाबा जी का काफिला मीरगंज जे.पी शर्मा के यहां पहुंचा।
फ़तेहगंज़ से मीरगंज तक श्रदुलाओ ने महाराज जी के दर्शनो के लिए निजी कार्यक्रम तक पहुँचने के लिए लालायित रहे !
सुबह से ही बाबा के आने की सूचना पाकर सिंधौली चौराहा से ब्लाक तक हजारों श्रद्धालु घंटों इंतजार करते दिखाई दिये।
प्रात: नौ बजे बाबा जी की सैकड़ों गाडियों का काफिला ब्लाक के सामने जे.पी शर्मा जी के आवास पर पहुंचा।
जहां सैकड़ों लोगों ने बाबाजी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।शिक्षक , राजनीतिक , कवियों , सामाजिक सेवकों ने पगड़ी पहनाई !
स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, लवलेश पाठक, आलोक गुप्ता (शिटिल गुप्ता ), बी.एस राघव जी, ओमपाल शर्मा जी, नरेंद्र शर्मा, कवि देवेन्द्र शर्मा, संतोष शर्मा, प्रदीप यदुवंशी, दुष्यंत शर्मा, कौशलेंद्र गौड़, आदि लोगों ने बाबाजी का स्वागत किया !

By Monika

Osvežuje, ne otravuje: Jak vyměnit osvěžovač vzduchu v obchodě, aby Ohen z bobulí ve vašem těle: Životní zvony sváru: šest pocitů, které křičí, že
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini