उझानी l थीम स्टार स्टूडियो द्वारा ज्ञान बैंकेट लॉन उझानी में आयोजित दीवाली महोत्सव एवं टैलेंट ऑफ द ईयर शो का उदघाटन मुख्य अथिति बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने लाल फीता काटकर, माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।मुख्य अथिति बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा कि दीवाली महोत्सव उझानी के अंतर्गत हो रहे टैलेंट ऑफ द ईयर शो से कलाकरों को नई ऊर्जा एवं पहचान मिलेगी।उन्होंने कहा कि थीम स्टार स्टूडियो के फाउंडर प्रशांत राज आर्य सहित सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने उझानी में दीवाली महोत्सव का ऐतहासिक आयोजन किया।थीम स्टार स्टूडियो के फाउंडर प्रशांत आर्यवंशी ने कहा कि थीम स्टार स्टूडियो द्वारा प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है ।स्टूडियो द्वारा ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे।
इसके बाद दीवाली महोत्सव एवं टैलेंट ऑफ द ईयर शो में सिंगिंग का घमासान हुआ जिसमें खुशी दयाल प्रथम,सपना शर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं।जज की भूमिका में विक्रम कठेरिया रहे।एक्टिंग प्रतियोगिता में जज राजीव भारती रहे।इसके साथ ही 30 प्रतिभागियों ने मॉडलिंग शो का आयोजन किया ।मॉडलिंग के जज बिक्की कंसल रहे।अंत मे टैलेंट ऑफ द ईयर के सभी विजेताओं को मुख्य अथिति अमन मयंक शर्मा ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष उझानी अखिल अग्रवाल,गूंज संस्था के किशन शर्मा एवं थीम स्टार स्टूडियो के फाउंडर प्रशांत आर्यवंशी ने सम्मानित किया।थीम स्टार स्टूडियो के फाउंडर प्रशांत राज आर्य ने बताया कि 3 नवंबर को दो दिवसीय दीवाली महोत्सव के अंतिम दिवस डांस बैटलशिप का आयोजन किया जाएगा ।जिसमे कलर्स चैनल के डांस दीवाने शो के जनरेशन थ्री के विजेता मशहूर डांसर दीनानाथ जज एवं मुख्य अथिति की भूमिका में रहेंगे।साथ ही साथ रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर थीम स्टार स्टूडियो के समस्त पदाधिकारी,नगर महामंत्री भाजपा अशोक तोमर,पुष्पेंद्र मिश्रा,शिवम ,देव कश्यप,सिम्मी नाजिर,विवान यदुवंशी,विराज शर्मा,अफ्फान खान राजपूत,कुशाग्र मौर्य,कौशल राठौड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।संचालन देवेंद्र धींगड़ा ने किया।
रिपोर्ट – सौरभ गुप्ता