Sambhal: Girl’s beheaded body found on railway track created a stir

मामला जनपद सम्भल के गुन्नौर थाना इलाके में चंदौसी अलीगढ़ के टीसीएल क्षेत्र का है दरअसल रेलवे ट्रैक के पास एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया जहा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है बता दे मृतिका की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक पास के ही ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली थी. मृतिका के घरवालों द्वारा बताया गया है कि वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी जिसकी वजह से घर से बिना बताएं गायब हो गई जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ है पुलिस द्वारा अन्य पहलुओं की छानबीन के साथ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट

By Monika

Rychlý krabí salát: červenější než červené blesky Jak odstranit Výběr nejúrodnějších a nejchutnějších odrůd třešní: Elegantní jahodový dort
<