बदायूं। पूरा मामला मुजरिया थाने क्षेत्र खंदक के समीप पार करते दो साइकिल सवार मजदूरो को कार ने उड़ाया दिया जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र पाल पुत्र कुमार पाल उम्र 25 वर्ष निवासी रेलवे माधोपुर , उपदेश पुत्र नेम सिंह निवासी माधोपुर उम्र 22 वर्ष मजदूरी करके सहसवान से वापस साइकिल से लौट रहे थे खंदक गांव के पास अपनी साइकिल अपने गांव की ओर ले जाने के लिए सड़क पार करते समय बदायूं की ओर से तेज गति से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी और साइकिल कार के नीचे जा घुसी दोनों साइकिल सवार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई गांव वालों को पता चला तो गांव वालों ने हाईवे पर जाम लगा दिया यह घटना दिनांक30-9-2021 दिन बृहस्पतिवार का है शाम 4:45 का है जहां मुजरिया चौकी पुलिस सहसवान थाना पुलिस दिल जी पुलिस तथा उच्चअधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे जाम खुलवाने को लेकर जनता और पुलिस में काफी नोकझोंक हुई और काफी देर समझाने के बाद पुलिस ने किसी तरह पुलिस ने समझा बुझा कर शाम 7:45 को जाम खुलवाया और जाम खुलवा कर दोनों शवों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रात्रि 8:00 बजे तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहे।

slot thailand