सहसवान / मोहल्ला जहांगीराबाद में दोपहर आज दिनांक 16-9-2021 को सहसवान नगर के‌ मोहल्ला जहांगीराबाद में श्री प्रकाश उर्फ लटूरी पुत्र ईश्वर सरन आयु 60 वर्ष निवासी मोहल्ला जागीराबाद ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अर्जुन सिंह व राहुल मौके पर पहुंच गए जाकर जांच पड़ताल की पता चला कि मृतक के तीन बेटे हैं तीनो ही बेटे बाहर रहते हैं मृतक घर में अकेले ही रहता था मृत्यु का कारण पता नहीं चल‌ सका मोहल्ले वासियों ने बताया की मोहल्ले में मृतक की किसी से कोई बात नहीं थी मृतक सरल स्वभाव का था पुलिस ने मृतक के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। मौके पर काफी भारी तादाद लोग पहुंच गए वही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है!

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini