संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी/ कछला

उझानी-– नगर के प्रतिष्ठित युवा भाजपा नेता शंकर गुप्ता के नवीन गल्ला मंडी स्थित गोदाम में मक्का से भरे हुए कट्टे रखे हुए थे।
वीती रात्रि अज्ञात चोरों ने अंधकार का फायदा उठाकर गोदाम का शटर काटकर उसमें रखे लगभग दो सौ कट्टे मक्का के चुरा कर ले गए। जिसमें नौ- दस कट्टों के लगभग गोदाम के समीप ही पुलिया के नीचे पड़े छोड़ गए गल्ला मंडी के अंदर गोदाम में हुई चोरी की इस बारदात को लेकर नगर के तमाम गल्ला व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।चोरी की वारदात को लेकर
घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है।
चोरी की वारदात की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।


slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini