Village head of Dioria Abdullahganj alleges bribery on line man

दियोरिया अब्दुल्लागंज के ग्राम प्रधान जाकिर खां ने लगाया लाइन मैन पर रिश्वत देने के वाद भी काम न करने का आरोप दरअसल ग्राम प्रधान जाकिर खां ने बताया कि पिछले एक माह में तीन ट्रांसफार्मर लग चुके है। लाइन मैन हर वार एक हजार रूपया लेता है। चौथी वार फिर एक हजार रुपये देकर ट्रांसफार्मर लगवाया। 3/8/21 को फ्यूज उड़ गया। ज़ब ग्राम प्रधान ने लाइन मैन को फ़ोन किया तो बोला अभी नहीं आऊंगा खुद जाकर फ्यूज ठीक कर लो। ज्यादा करो तो वीडिओ कॉल कर लो, मैं बता दूंगा कहा से सही होगा। ज़ब ग्राम प्रधान ने कहा पैसे आपको दिया है आप ही ठीक करिये, इस पर लाइन मैन ने जवाब दिया कि जिससे चाहो शिकायत करो मैं किसी अधिकारी से नहीं डरता बता दे ग्राम प्रधान ने एसडीओ से इस बात की लिखित शिकायत की।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini