मूसाझाग। नई सड़क बिनावर रोड मनकापुर कौर गांव केे पास से तीन फीट गहरे गड्ढे…, गड्ढों में भरा पानी, गड्ढों की गहराई के कारण आए दिन हो रहे हादसे, गड्ढों से बचकर निकलने के कारण हर समय राहगीरों पर हादसे का भय, जान जोखिम में डालकर आवागमन करते लोग…। यह नजारा है नई सड़क बिनावर मार्गमनिकापुर कौर पर मार्ग का। बारिश शुरूू होते दिनों में यह सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। रविवार की रात बारिश होने के कारण पूरे मुख्य मार्ग में कीचड़ और दलदल की स्थिति निर्मित हो गई है। पिछले कई वर्षों से यह मुख्य मार्ग दुर्दशा का शिकार है। प्रधान बदलने के बाद से लोगों को आस थी कि शीघ्र ही सड़क की बदहाल स्थिति सुधर जाएगी, लेकिन अब तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हालात यहां तक आ बने हैं कि हर दिन इन गड्ढों में न सिर्फ वाहन फंस रहे हैं, बल्कि राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैंं।
सड़क खराब होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को हो रही है। सड़क में बहने वाला गंदा पानी एवं बारिश के पानी के कारण बनी कीचड़ की स्थिति से बच्चे साइकिल से स्लिप हो कर ना सिर्फ गिर रहे हैं बल्कि कीचड़ भी
सड़क में बारिश के कारण जहां दल-दल से लोग परेशान हैं, तो
बताया जा रहा करा दिया गया है, लेकिन उसके गांव में घुसते आगे का लेकर शराब दुकान तक सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि लोग इस मार्ग से निकलने के लिए कई बार सोचते हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो