Etah: Allegation of prostitution in the colony.

खबर एटा जनपद से है जहाँ सरकारी काशीराम आवास कॉलोनियों मे रह रहे वहां के स्थानीय लोगों ने दर्जनों लोगों पर जबरन कालोनी में अवैध कब्जा करने औऱ अय्याशी का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है, और कॉलोनी के कोई भी बियक्ति विरोध करता है तो ये दबंग उसके साथ मारपीट करते है और पुलिस से साठगांठ कर उसे पकड़वा कर प्रताड़ित करने के भी गंभीर आरोप लगाये है, आपको बता दें ये पूरा मामला थाना अलीगंज के काशीराम कॉलोनी का मामला है जहाँ वहा के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाम होते ही ये काशीराम कॉलोनी गुलज़ार हो जाती अलीगंज की इस काशीराम कॉलोनी में शहर से अच्छे खाशे लोग अपनी निजी गाड़ियों से आकर यहां अय्याशी करने आने का आरोप लगाते हुए बताया कि दर्जनों लोगों ने यहां खाली पड़ी कॉलोनी में दर्जनों आवासों पर जबरन अवैध कब्जा कर लिए है औऱ फिर उसमें गलत काम कराए जाते है, वही लोगो ने जिला प्रशाशन पर भी आरोप लगते हुए बताया कि उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भी की गई लेकिन उस पर अभी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई,और प्रशासन और पुलिस अनजान बनी हुई है, अब देखने की बात होगी कि यहां के स्थानीय लोगो की इस जटिल समस्या के प्रार्थना पत्र का जिले के वरिष्ठ अधिकारी कब तक संज्ञान लेते है औऱ आखिरकार ऐसे गलत लोगों पर ये जिला प्रशाशन कब तक कार्यवाही कर पाता है।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

By Monika