टपूकड़ा। औद्योगिक क्षेत्र कारौली स्थित एलाइड मेडिकल लिमिटेड परिसर में रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब(महिला) भिवाड़ी कि तरफ़ से स्वेच्छीक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ

एलाइड मेडिकल के डायरेक्टर अखिल कोहली और श्रीमती वसुंधरा कोहली के द्वारा किया गया जिस में एच आर अंशुल जैन,एचआर रोहित सिंह,प्एच आर अमित यादव, प्लांट हेड विनीत अग्रवाल,सी एस ओ विकास अरोड़ा और रोटरी क्लब कि तरफ़ से नीरज झलानी, डॉक्टर रूप सिंह,कारौली पीएचसी के चिकित्सा

अधिकारी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव एवं कंपनी स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।शिविर में कंपनी स्टॉफ व श्रमिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एस जे एम सी ब्लड बैंक टीम के सहयोग से कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

slot thailand