किशनगढ़ बास के श्री प्रकाश राव औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पाटन अहीर, बीबीरानी-हरसोली रोड पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया संयोजक अखिलेश

यादव ने बताया कि श्री संदीप यादव चेयरमेन श्री प्रकाश राव ग्रुप एस पी आर जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर इस भव्य शिविर का आयोजन किया गया! शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामहेत यादव पूर्व विधायक द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया !


इस अवसर पर संता देवी प्रधान कोटकासिम, विश्वास यादव, धोलाराम एमपीएस एवं आसपास गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे! इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा इस दौरान सभी 103 यूनिट ब्लड रक्त एकत्रित किया गया !
इस दौरान सभी की ब्लड जांच दवाइयां एवं नेत्र जांच निशुल्क की गई!

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand