जासं, बदायूं : स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर स्काउट संस्था के पूर्व स्काउट कमिश्नर व रामशरण दास आदर्श इंटर कालेज मई के पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा के आकस्मिक निधन हो जाने पर स्काउट भवन में शोक सभा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता कर रहे महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि सुरेश चंद्र शर्मा ईमादारी, जिम्मेदारी और बहादुरी के अग्रदूत थे। सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मु.असरार, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

slot thailand