थाना पुलिस फैसले को लेकर प्रार्थना पत्र बदलवाने के लिए बना रही अनैतिक दबाव

बदायूं। थाना क्षेत्र मूसाझाग के ग्राम तालगांव के इंतजार पुत्र मुबारिक अली ने थाना मूसाझाग में एक शिकायती पत्र दिया ।
जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार को समय करीब चार बजे शाम हबीब व रिजवान के लड़के में रुपयों का कुछ लेन देन को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी, इंतजार अली ने दोनों का बीच बचाव कर रहे थे।

इसी दौरान हबीब पुत्र माहित ने इंतजार अली के सिर में लोहे का रॉड मार दिया था फिर वह शिकायत करने थाने गए जहां पुलिस वालों ने बहला फुसला कर वापस कर दिया।

वहीं इंतजार अली का आरोप है कि दूसरी पार्टी का मेडिकोलीगल करा दिया था और बताया कि विपक्षी पार्टी के हबीब, नसीब पुत्र मोहित, अनस पुत्र हबीब ,गुड्डू व राधिव पुत्र तवसीर,मैकू,नन्हे पुत्र बुद्धू, हारून व मन्नू पुत्र निजाकत आदि ने सालाह मशवरा करके गुरुवार को समय साढ़े छह बजे सुबह इंतजार अली के मकान में

घुसकर मारपीट करने लगे, इंतजार अली का आरोप है कि हबीब व गुड्डू ने फायर किए जिसकी आवाज सुनकर गांव के मुख्तयार व राहत आदि बहुत से लोग आ गए।
जिससे वह लोग डरकर भाग गए, और अन्य लोग भी लोहे की रॉड,फरसा आदि लेकर गए हुए थे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इंतजार अली को बचाया।

इंतजार अली ने 112को कॉल किया पुलिस इंतजार अली को थाने ले गई और मेडिकोलीगल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

इंतजार अली ने बताया कि जब वह मेडिकल को गए तो वहां हबीब मुल्ला के घर की महिलाएं स्वयं चोट मारकर पुलिस की साठगांठ से मेडिकल करा रही थीं। लेकिन थाना पुलिस फैसले को लेकर नाजायज दबाव बना रही है।

slot thailand