कुंवर गांव। जिले में कोरोना प्रभावी होने के चलते जिलाअधिकारी मनोज कुमार ने नगर पंचायत और कस्बों में दिनवार के हिसाब से साप्ताहिक बंदी रहने का आदेश किया है जहां क्रमावार के हिसाब से पहले की तरह कुंवर गांव में बाजार बंद रहने के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन गुरुवार रखा गया है लेकिन आज गुरुवार को कुंवर गांव में सभी दुकानदार मनमर्जी के चलते अपनी अपनी दुकानें खोलकर जिलाअधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आए जहां पूरा बाजार दिनभर खुला रहा। किसी पर जिलाधिकारी के आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ा और न ही किसी अधिकारी के आने का डर रहा। जहां न ही किसी अधिकारी द्वारा साप्ताहिक बंदी का पालन कराया गया और न ही किसी अधिकारी ने भी यहां पहुंचने की जहमत तक नहीं की।

slot thailand