
जरीफनगर (बदायूं ) न्यायालय के पारित आदेश के वाद खेत की जमीन पर ठिए लगवाने पहुंचे राजस्व निरीक्षक पुलिस बल की मौजूदगी में खेत स्वामी के पति पर हुआ जानलेवा हमला जिसकी तहरीर थाना पुलिस को दी गई तथा इसकी वीडियो भी वायरल हो गई है, उसके बावजूद भी सत्ता पक्ष के नेता के दबाव के चलते थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा
नगर पंचायत दहंगवा निवासी मधुबाला पत्नी गिरीश कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि उनके खेत ग्राम अंतर में है जो की मौके पर गाटा संख्य 263 का रकबा बहुत कम होने के कारण इस संबंध में माननीय न्यायालय सहसवान के यहां पर मुकदमा दायर किया था बाद में न्यायालय उप जिला

अधिकारी के पारित आदेश के अनुपालन में राजस्व निरीक्षक सतीश चंद्र शर्मा ने पुलिस बल मौजूदगी में 19 नवंबर सन 2023 को पक्के ठिए लगाए गए राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ चले जाने के बाद अंतर निवासी रामफल, पुत्र डोरी, मीना पत्नी रामफल दौजी

पुत्र देवी और प्रसादी पुत्र शोभाराम ने माननीय न्यायालय के आदेश के अवेहलना कर गंदी गंदी गलियां व जान से मारने की धमकी देते हुए पक्के ठिए उखाड़ दिए गए और सीमांकन चिन्ह मिटा दिए गए इस संबंध में इन चारों के खिलाफ माननीय न्यायालय पर न्यायाधीश सहसवान में विचाराधीन है ।तथा तहरीर में बताया गया है कि दिनांक

30 मई 2025 को माननीय न्यायालय द्वारा पुनः ठिए लगवाने के आदेश पारित हुआ राजस्व निरीक्षक किशन लाल ने न्यायालय के आदेश अनुपालन में दिनांक 13 9 25 को ठिए लगवाने मौके पर पहुंचे उनके साथ में जमीन स्वामी भी था राजस्व निरीक्षक किशन लाल मौके पर चारपाई पर बैठकर और जमीन स्वामी को गंदी-गंदी

गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए रामफल ने अपने बेटे विकास व अपनी पत्नी मीना से लोहे के गोदारे से प्रहार करने को उकसा दिया मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से मीना के प्रकार प्रहार से उन्हें बचाया गया इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो भी बना ली उसके बावजूद भी थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा जिसकी वीडियो भी जमकर वायरल होती नजर आ रही है।

