Oplus_131072

भिवाड़ी के हरचंदपुर गांव स्थित निहाल कॉलोनी में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान जितेंद्र (उम्र करीब 27 वर्ष) निवासी बिहार के छपरा जिले के रूप में हुई है। युवक की मौत कैसे हुई, इसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण, एएसपी अतुल शाहू और डीएसपी कैलाश चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पूरे इलाके में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि मृतक के सिर पर हल्की चोट के निशान मिले हैं और वहां से खून भी निकला है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत दुर्घटना, आत्महत्या या फिर हत्या के चलते हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों से पर्दा उठ सकेगा।

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।

फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय यही है—क्या यह हत्या है या कोई रहस्यमयी मौत?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस सनसनीखेज वारदात का सच सामने आएगा।

slot thailand