सोनौली महराजगंज :हरियाणा के कैथल निवासी एक प्रेमी युगल घर से भागकर नेपाल जा रहे थे। जिन्हें सीमा पर गश्त कर रही एसएसबी की टीम ने रोक लिया और पूछताछ किया तो पता चला दोनों घर से भागकर नेपाल जा रहे है। एसएसबी ने दोनों को पकड़ कर सोनौली कोतवाली पुलिस को सौप दिया है।
रविवार की देर शाम को एक प्रेमी युगल रिक्शा पर भारत नेपाल सीमा सोनौली के पगडंडियों पर धूम रहे थे। इस दौरान एसएसबी की टीम श्याम काट के पास गश्त कर रही थी। दोनों को देखकर जवानों को संदेह हुआ तो दोनों को रोककर जवान पूछताछ करने लगे। और पता चला कि दोनों कैथल हरियाणा राज्य के रहने वाले है। और घर से भागकर नेपाल जा रहे है। जिस पर एसएसबी ने दोनों को पकड़ लिया और सोनौली कोतवाली पुलिस को सौप दिया है।
सोनौली कोतवाल दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि कैथल हरियाणा पुलिस ने सूरज निवासी कैथल हरियाणा के खिलाफ लड़की भगाने सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार की सुबह पकड़ी गई युवती और युवक को विधिक कार्रवाई के तहत हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया

slot thailand