Sambhal: The live video of the murder went viral, how the young man died in the bullying

बहजोई थाना के गांव सीसौना का एक विडिओ वायरल हुआ है जहां दबंगई में दारू पीकर फायरिंग की घटना हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई एक गंभीर घायल का अब भी इलाज चल रहा है.पुलिस तीनों नामजदों क़़ो जेल भेज चुकी है.
तीन दिन पहले हुए इस जघन्य हत्याकांड में शिवा नाम के जिस 20 साल के युवक को दबंग ने गोली मारी वह वीडिओ में देखा झा सकता है.बता दें कि कल इलाज के दौरान घायल शिवा की भी मौत हो गई कल ही शिवा को गोली मारने का वीडिओ वायरल हुआ है.
पहले शोर शराबा फिर गोली की आवाज और गोली से घायल तड़पता और फिर सांसें तोड़ते युवक को वीडिओ में देखा जा सकता है।

संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika

Var finns de tre skillnaderna mellan kvinnor med Hitta bokstäverna B Endast 1 IQ-test: Hitta Endast personer Endast en IQ-test: Hitta 3 skillnader i en bild av en student IQ-test: Hitta
slot thailand