बदायूं। दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के अंतर्गत लोक स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा जिला

कार्यक्रम अधिकारी एचआईवी एड्स डॉ विनेश कुमार व डॉ पवन कुमार (डिप्टी सीएमओ और ग्राम प्रधान नाजमीन बेगम के द्वारा कैंप का उद्घाटन किया गया। जिसमें सभी गांव के लोगों को एचआईवी, सिफीलिस , हेपेटाइटिस, बी,सी एवं टीबी, की स्क्रीनिंग कर 158 लोगों जांच की गई।एचआईवी रिएक्टिव, वन क्लाइंट

हेपेटाइटिस बी टू क्लाइंट हेपेटाइटिस सी वन क्लाइंट टीबी सिम्टम्स पाए गए साथ ही एसटीआई एवं जनरल दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत गांव के लोगो को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया गया । इस अवसर पर डॉ मोहम्मद हसन – चिकित्सा अधिकारी डॉ हरि निवास यादव- चिकित्सा अधिकारी

नाथन सिंह – फार्मासिस्ट सुषमा सिंह पीपीटीसीटी काउंसलर (डब्ल्यू डी एच) रेशमवती आईसी टी सी काउंसलर सीएचसी उझानी शनि दुबे पीएम लोक स्मृति सेवा संस्थान सौरभ सक्सेना लैब टेक्नीशियन उझानी
हनी सक्सेना एमएंडई लोक स्मृति सेवा संस्थान शिवम गुप्ता रिषभ कुमार चंद्रकेश लैब टेक्नीशियन आशा रजनी देवी एवं ममता देवी आंगनवाड़ी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

