
सहसबान-कोतवाली सहसवान पर तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार का स्थानांतरण गैर जनपद होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली स्टाफ सहित क्षेत्र की जनता ने उनका फूल मालाओं से लाद कर विदाई दी नगर की जनता ने कहा की संजीव कुमार को ईमानदारी पूर्वक जनता के बीच समस्याओं का निस्तारण करने के लिए याद किया जाएगा उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कोतवाली पर मुंशी पद पर रहते हुए गरीब, शोषित, व पीड़ितों की समय-समय पर ईमानदारी के साथ मदद की। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग समाजसेवी जनप्रतिनि और पत्रकार लोगों ने भावभीनी विदाई दी।




