बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मेनुअल के अंतर्गत संचालित उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के यशस्वी चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव जी के मार्ग दर्शन में जिला अपराध निरोधक कमेटी बदायूं के जिला सचिव मुहम्मद

शमसुद्दीन शम्स के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह आईपीएस से शिष्टाचार भेंट की, जहां आपसी परिचय के बाद एसएसपी को समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका “सेवा पथ” भेंट की गई।

इस अवसर पर समिति के ज़िला सचिव/पदेन जेलवीक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स द्वारा बताया गया कि उनके स्वयंसेवक जन सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करते आए हैं।

उक्त भेंट में समिति के कार्यों, उद्देश्यों एवं समाज में अपराध निरोधक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई।
एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने समिति के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी परस्पर समन्वय एवं सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।
यह संवाद पुलिस-जन सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जो सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर पर ज़िला सचिव/पदेन जेलवीक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स, सह सचिव डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी एवं मीडिया प्रभारी इंतज़ार हुसैन, उपाध्यक्ष खिज़र अहमद, उप सचिव सी पी सिंह, संगठन सचिव डॉ संजीव शाक्य,मुन्ने खां आदि मौजूद रहे।
