टपूकड़ा. कस्बे से गहरा नाता रखने वाले गांव घाघस नुहू निवासी दर्शन लाल जो ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं उनके इकलौते पुत्र जगदीश में देश सेवा का


जज्बा इस कदर भरा हुआ था कि उन्होंने सेना में भर्ती होकर देश सेवा का निश्चय कर लिया केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 142 वीं बटालियन असम गोलाघाट में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए उन्होंने देश सेवा के लिए जी जान लड़ा दिया भारत के तत्कालीन


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जगदीश सिंह को 2022 में सराहनीय सेवा कार्य के लिए पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया था. किसी कारणवश 2 वर्ष से पुरस्कार वितरण समारोह नहीं हो पाया अतः 28 अगस्त 2025 गुरुवार को गृह मंत्रालय केआंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव प्रवीण वशिष्ठ ने उन्हें पदक देकर सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान उनका परिवार उपस्थित रहा।

