बदायूं। बताते चलें पुलिस विभाग में 17 उप निरीक्षकों को पदोउन्नति करते हुए निरीक्षक बनाया गया है बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने उन सभी उपनिरीक्षकों के कंधों पर स्टार लगाए कंधों पर स्टार लगते ही खुशी के साथ साथ कहा अब उन पर जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ गई है।

निरीक्षक बनने वालों में एसएससी के पी आर ओ सुरेंद्र चंद्र गौतम , थाना जरीफनगर के खुर्शीद अहमद, थाना मुजरिया के प्रदीप कुमार, पुलिस लाइन के हरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार शर्मा, विनीत कुमार गौतम वजीरगंज के देवेंद्र कुमार, अलापुर के धनंजय कुमार पांडे, कुंवर गांव के रविशंकर, थाना उसहैत के कुलदीप कुमार।

जरीफनगर के गंगा सिंह के अलावा एसपी देहात पेशी के आफताब अली, सिविल लाइन के दिगंबर सिंह, को प्रोन्नति मिली है इनके साथ ही थाना फैजगंज बेहटा के शैलेंद्र कुमार , बिल्सी के श्यामवीर सिंह, उझानी के संजीव कुमार और थाना बिनावर के प्रभारी अजब सिंह को प्रोन्नत किया गया है एसएसपी ने पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनता की सेवा करके पुलिस की छवि को अच्छा बनाने के लिए कहा।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand