शिव शक्ति गणेश मंडल का 22
वां गणेश उत्सव
पुराना सर्राफा बाजार के राजा भगवान श्री गणेश का मराठा समुदाय द्वारा किया गया पूजन

1सितंबर 2025दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण
बदायूं, पुराना सर्राफा बाजार स्थित शिव शक्ति गणेश मंडल सर्राफा एसोसिएशन का 22 वां गणेश महोत्सव मराठा समाज के सदस्यों द्वारा गणेश चतुर्थी को विराजमान कर भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चन कर प्रारंभ किया गया.

मराठा समाज के श्रीकांत मराठा और दिलीप जाधव ने बताया- विघ्नहर्ता एवं रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी का 22 वां गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.सुबह और शाम को भगवान श्री गणेश जी की पूजा -आराधना एवं आरती की जा रही है.


1 सितंबर 2025 दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.
गणपति पूजा के अवसर पर समस्त मराठा परिवार ने गणपति पूजन कर 19 फरवरी 2026 को छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ शिवाजी महाराज की जयंती मनाने का संकल्प लिया.


इस अवसर पर दिलीप मराठा दीपक मराठा, संजय भोसले, रामचंद्र,अनिल मराठा,शिवाजी मराठा, हरि मराठा, प्रशांत मराठा,हनुमंत मराठा सिकंदर पटेल,जावेद, सत्यजीत जाधव,सनी मराठा, दिलीप पटवा एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे

