तिजारा। तिजारा की ग्राम पंचायत भिंडूसी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण व प्रथम स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भिंडूसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। संयोजक

अखिलेश यादव व आयोजनकर्ता राजप्रकाश उर्फ पप्पू पंचायत समिति सदस्य ने बताया की ग्राम भिंडूसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, पौधारोपण कर एवं रक्त एकत्रित करने वाली टीम का माला पहनाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ो

रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं का फूलमाला पहनाकर, एक पौधा देकर और स्मृति चिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र देकर हार्दिक स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण यादव, अनिल गुप्ता पूर्व सरपंच, मातादीन, कृष्ण यादव यादव, राशिद खान, नवीन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तथा ईश्वर, संजू, रोहित, सतपाल, आशीष गुप्ता, आर्यन गुप्ता, जितेंद्र, संजय, अरविंद, कमल, रामवीर, आदि सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






