अधिशासी अभियंता से की शिकायत

बदायूँ।बिजली उपकेंद्र कादरचौक पर तैनात जेई अमित कुमार लगातार लाइनमैनों को अभद्र भाषा व मारने पीटने की धमकी देते हैं। जिससे संविदा कर्मी लाइनमैन बिजली घर पर काम करने से कतराते हैं
घटना 26 जुलाई की है रात साढ़े नौ बजे की है ब्रेकडाउन के चलते लाइन में क्षेत्र में फाल्ट ढूंढ रहे थे जहां लाइनमैन शिवकुमार द्वारा जेई अमित कुमार को फोन किया गया और फोन चलने के दौरान ही जेई ने सप्लाई को लगाया तो फीटर नहीं लगा जिसपर जेई अमित कुमार ने
लाइनमैन शिवकुमार को फोन पर ही चप्पल से पीटने की बात कही
जेई के दुर्व्यवहार से लाइनमैन परेशान हैं जिसकी शिकायत लाइनमैनों ने अधिशासी अभियंता उझानी से की है जेई के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है ।इस मौके पर लाइनमैन शिवकुमार, मुकेश ,आशीश , कप्तान ,वीरपाल , चंद्रपाल , दयाशंकर, बलवीर आदि मौजूद रहे।

slot thailand